दौड़ रहे वाहनों के आगे 600 किसान लेटकर कुचलकर प्राण त्यागने को तैयार
बरेली में बड़ा वाईपास बना था उसमें किसानों की जमीन गई थी उसमें कुछ किसानों को मुआबजे के रुपये मिल गए थे 600 किसानों को नही मिले मुआबजे के रुपये किसानों ने बरेली से लेकर लखनऊ तक लिखित शिकायत की कोई करवाई नही हुई लेकिन 600 किसानों को मुआबजा नही मिला अखिल भारतीय किसान महासभा ने चेतावनी दी है 17 जुलाई को 600 किसान परिवार सहित इकट्ठे होकर बड़ा वाईपास पर दौड़ रहे वाहनों के आगे लेटकर कुचलकर प्राण त्याग देंगे इसकी जानकारी ग्राम कुम्हरा निवासी हरिनन्दन सिंह पटेल ने दी.