6 सूत्रीय मांगों को लेकर चौकीदार बैठे धरने पर !
चौकीदारों ने बताया हम बहुत ही गरीब परिवार से जुड़े हैं । हम चौकीदारों को 1500 / – ( रूपये पद्भह सौ मात्र प्रति माह ) मानदेय है । जिसमें हम गरीब चौकीदारों के बच्चों की पढ़ाई – लिखाई व पालन पोषण भी नही हो पा रहा है !
चौकीदारों की छः सूत्रीय मांगे निम्नलिखित हैं – ग्राम चौकीदारों को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाये । नियमित डयूटी दी जाये तथा वर्दी बैच का भत्ता दिया जाय । पूरे परिवार की चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था निःशुल्क की जाय । । फंड व बोनस एरियर की व्यवस्था की जाये । चौकीदार की दुर्घटना मृत्यु होने पर 10 , 00 , 000 / – ( रूपये १ लाख ) । आर्थिक सहायता उसके परिवार को मुहैया कराई जाय । मृतक आश्रित कोटे पर उसके परिवार के सदस्य को योग्यतानुसार नौकरी दी । इन मांगो को लेकर धरने पर राजाराम , जयपाल, वीरपाल , मोहम्मद नवी , रियासत हुसैन , रामचंद्र , देवकी नंदन , रामकिशोर पातीराम आदि रहे