बारातियों से भरी बस पुलिया में धंसी, हादसे में 6 लोग हुए
#फतेहपुर : बारातियों से भरी बस पुलिया में धंसी, हादसे में 6 लोग हुए घायल,
नहर का पुलिया टूटने से हुआ हादसा, सकूलपुर से मलईपुर मुराव जा रही थी बारात, थरियांव थाना क्षेत्र के मुराव का मामला।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !