इंदौर में सिक्युरिटी गार्ड पर बंदूक तानकर 6 बदमाश ले गए नकदी और गहने
इंदौर। Robbery in Indore लसूड़िया थाना क्षेत्र में स्कीम-78 स्थित कंचन विहार कॉलोनी में मंगलवार रात छह नकाबपोशों ने एक बिल्डर के बंगले में घुसकर डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
डकैतों ने पहले बंगले के बाहर तैनात दो गार्डों पर कट्टा ताना और एक गार्ड से रायफल छीनकर दोनों को बंगले में रस्सी से बांध दिया। इसके बाद बिल्डर के परिवार को कब्जे में लेकर नकदी और गहने लूट लिए। शहर के प्रतिष्ठित बिल्डर के यहां हुई वारदात से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और एक-एक करके एसपी, एएसपी, पांच सीएसपी और आठ थानों के टीआई घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस को कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिनमें डकैत वेन से आते दिख रहे हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।