6 महीने हुए लव मैरिज को, महिला की मौत !
बरेली के थाना सीबी गंज के गांव महेशपुरा निवासी रूबी पुत्री अरमान अली के मोहल्ले के रहने वाले सलमान से प्रेम हो गया !
परिजनों ने दोनों की सहमति से शादी भी करा दी शादी को 6 माह हो गए शादी के एक महीने के बाद से दहेज की मांग करने लगा रूबी को पति सलमान , सास सहरा बानो , नन्द टीना , देवर सादाब , मारपीट करते पति शराब पीकर मारपीट करता और दहेज की मांग करते कल पति सलमान रूबी को दवा दिलाने के बहाने से लेगया और रेलवे लाइन पर ले जाकर ट्रेन के आगे धक्का दे दिया रूबी के जीजा और परिजनों ने आरोप लगाया है रूबी की मौत हो गई ससुराल बाले सभी फरार है परिजनों ने ससुराल बालो के खिलाफ तहरीर दी दी है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा