महाराष्ट्र के धुले जिले के वहाड़ी में शनिवार सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट होने से 12 की मौत हो चुकी है और 58 लोग घायल हो गए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने धुले जिले के शिरपुर के पास एक रासायनिक कारखाने में विस्फोट में जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। गौरतलब है कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब तक 12 हो गई है।

ये घटना उस समय हुई जब केमिकल फैक्ट्री में लगे कई सिलेंडर एक साथ फट गये और तेज धमाका हुआ। इस धमाके की गूंज वहां से दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद जहरीला धुआं और गैस आस-पास के इलाके में फैल चुकी है जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। विस्फोट के बाद पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार विस्फोट के समय इस फैक्ट्री में करीब 100 मजदूर काम कर रहे थे। घटना के तुरंत बाद पुलिस और अन्य अधिकारी वहां पहुंचे और घायलों को वहां से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया । धुले के पुलिस अधीक्षक विश्वास पंधारे ने इस घटना में 12 लोगों की मौत और 58 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। घायलों में कई मजदूरों की हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है।

सूरत की कपड़ा फैक्ट्री में लगी भयानक आग : गौरतलब है क‍ि गुजरात में शनिवार सुबह सूरत के पांडेसारा में स्थित एक कपड़े की फैक्ट्री में आग लग गयी थी। आग की सूचना मिलते ही 18 दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी गयी थी, हालांकि अभी इस घटना में किसी के घायल होने की भी कोई सूचना नहीं मिली है और आग लगने के कारण का भी अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।