लखनऊ कृष्णानगर थाना क्षेत्र के स्नेहनगर में 5 वर्षीय बच्ची की करंट लगने से मौत
बिजली के खम्भे पर करंट आने से हुआ हादसे। हादसे से इलाके में मचा हड़कंप।
खंबे पर करंट की कंप्लेन कई महीने से लगातार कर रहे थे क्षेत्रवासी । जेई और एसडीओ की लापरवाही के चलते बच्ची की हुई मौत । परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा किया हंगामा । बड़ी संख्या में पुलिस बल शांत कराने में जुटी।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !