बरेली पांच दिन से गायब महिला का मिला शव
बरेली जनपद के नवाबगंज सर्किल भोजीपुरा थाना क्षेत्र में मिला महिला का शव । नैनीताल रोड स्थित दभौरा गांव के जंगल में गन्ने के खेत मे मिला, करीब 40 वर्षीय महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फेल गई। फतेहगंज पश्चिमी के ग्राम सोरहा की रहने बाली आशमा पत्नी शाकिर हुसैन 6 जुलाई से गायब थी आशमा की गायब होने की सूचना 7 तारीख को पुलिस को दी 11 तारीख को आशमा का शब गन्ने के खेत मे मिला घटना स्थल पर प्रभारी एसएसपी डॉ संतीश कुमार पहुचे पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।