आखिर क्यों एक सुपरहीरो ने जयपुर में बेचे पापड़
अक्सर आपने सड़क किनारे पापड़ वाले को पापड़ बेचते देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी सुपर हीरो को सड़क पर पापड़ बेचते देखा है । नहीं ना, जी हां क्योंकि इससे पहले ऐसा कभी नही हुआ । चलिए आपको बताते है कि आखिर देश में कहां एक सुपरहीरो पापड़ बेच रहा है …
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है । तस्वीर को देखकर आपको खुद ही यकीन नहीं आएगा कि ये शख्स कौन है । इस तस्वीर में रितिक रोशन ही है और ये सच है । रितिक रोशन का लुक काफी अलग दिखाई दे रहा है । देश के पहले सुपर हीरो ( कृष) यानि रितिक रोशन अपनी आने वाली फिल्म सुपर -30 की शूटिंग के दौरान साईकिल पर पापड़ बेचते नजर आ रहे हैं । ये तस्वीर जयपुर से करीब 90 किलोमीटर दूर सांभर रोड पर क्लिक की गई है । फिल्म में रितिक रोशन “सुपर-30” फेम आनंद कुमार का किरदार निभा रहे हैं । आनंद ने अपने शुरूआती दौर में पापड़ बेचकर जीवन यापन किया था।
दरअसल फिल्म “सुपर-30”की शूटिंग इन दिनों राजस्थान के जयपुर में चल रही है । ऋतिक पहली बार किसी बायोपिक में काम कर रहे हैं। ऐसे में लुक और परफॉर्मेंस पर ध्यान देना उनके लिए काफी मायने रखता है. इस सीन के कुछ वीडियोज भी काफी शेयर हो रहे हैं। इनमें ऋतिक ‘5-5 रुपए में पापड़ ले लो’ कहते नजर आ रहे हैं । इसके अलावा फिल्म को लेकर एक और मजेदार अपडेट है । खबर है कि फिल्म की आगे की शूटिंग के लिए मुंबई में ही ‘बिहार’ बनाया जा रहा है। ये सेट करीब 10 करोड़ रुपए में बनकर तैयार होगा ।
सूत्रों की मानें तो फिल्म प्रोड्यूसर्स को लग रहा है कि गर्मियां आ रही हैं। बढ़ती गर्मियों और भीड़ में पटना में शूटिंग करना काफी मुश्किल हो सकता है। इसलिए फिल्म का मेजर पार्ट बिहार की जगह मुंबई में ही एयर कंडिशन सेट पर शूट किया जाएगा।
सुपर 30 एक बॉयोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है, जिसे विकास बहल डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म आनंद कुमार के जिंदगीं और उनके एजुकेशनल प्रोग्राम सुपर-30 पर बेस है। फिल्म में ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग फरवरी 2018 में शुरू हुई जो 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी।