427.5 ग्राम स्मैक , 514.15 ग्राम चरस , 256999 रूपये बरामद , महिला गिरफ्तार
थाना बारादरी पुलिस को मुखबिर के ज़रिये सूचना मिली कि मोहल्ला गंगापुर में कुछ लोग अपने घर के पास लकड़ी के तख्त पर टाट का बोरा डालकर स्मैक व चरस की बिक्री कर रहे हैं, जिस पर थाना बारादरी पुलिस ने मुखबिर को साथ लेकर उसके बताये स्थान के समीप पहुंचे तो दो महिला सहित कुल चार लोग तख्त पर बैठे दिखाये दिये।
मुखबिर ने इशारा करके बताया साहब यह वहीं व्यक्ति है जिनके बारे में मैनें आपको बताया है। पुलिस ने आपराधिक शक होने पर एक बार की दविश दी तो एक महिला नियमानुसार मौके पर पकड़ी गयी, जिसकी नियमानुसार तलाशी ली गयी। जिसके कब्जे से *425 ग्राम स्मैक व 52 पुड़िया में 2.5 ग्राम स्मैक कुल 427.5 ग्राम स्मैक व 513 ग्राम चरस व 23 पुड़ियो में 1.15 ग्राम चरस कुल 514.15 ग्राम चरस व 256999 रूपये नकद बरामद हुए* , जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में उक्त बरामद स्मैक व चरस की *कीमत करीब 57 लाख रूपये* आकी गयी हैं। नियमानुसार पूछताछ पर महिला ने बताया कि मैं और मेरे रिश्तेदार *1. विकास पुत्र कलूटे 2. आकाश पुत्र कलूटे* और मेरी पुत्री मिलकर चरस और स्मैक की बिक्री कर रहे थे। बरामद रूपये चरस व स्मैक की बिक्री के हैं। जिसके सम्बन्ध में *थाना बारादरी पर मु0अ0सं0 1389 धारा 8/20/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम विकास आदि 04 नफर* के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। महिला को नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। बरामद स्मैक व चरस को नियमानुसार कब्जे पुलिस में लिया गया तथा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं और धन्धे में लिप्त पूरे रैकेट की जानकारी की जा रही है तथा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है। वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।