काज़ी-ए-हिन्दुस्तान की सरपरस्ती में दरगाह ताजुश्शरिया पर आज मनाया जाएगा 41वा उर्स-ए-नूरी ।
दरगाह आला हज़रत स्थित दरगाह ताजुश्शरिया पर आज पीर (सोमवार) को सरकार मुफ़्ती -ए-आज़म हिंद मुस्तफ़ा रज़ा खां का 41वा उर्स-ए-नूरी दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन काज़ी-ए-हिन्दुस्तान मुफ़्ती मोहम्मद असजद रज़ा खां क़ादरी (असजद मियां) की सरपरस्ती और जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां की सदारत और जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव फ़रमान मियां की देखरेख में मनाया जाएगा।
जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया दरगाह ताजुश्शरिया पर फ़जर की नमाज़ बाद कुरान ख़्वानी हुई । शाम को 07:14 मिनट पर हुज़ूर ताजुश्शरिया के क़ुल की रस्म अदा की जाएगी और मिलाद की महफ़िल सजाई जाएगी। मुख्य कार्यक्रम का आगाज़ रात 9 बजे से शुरू हो जाएगा। जिसमें उलमा-ए-इकराम और मुफ़्तियान -ए-इकराम की तक़रीर होगी। फिर रात को 01:40 मिनट पर सरकार मुफ़्ती-ए-आज़म हिंद के 41वा क़ुल शरीफ़ की रस्म अदा की जाएगी। व्यवस्थाओं में मौलाना निज़ाम, हाफ़िज़ इकराम रज़ा खां, डॉक्टर मेंहदी हसन, शमीम अहमद, मोईन ख़ान , समरान ख़ान, मौलाना अज़ीमुद्दीन अज़हरी, मोईन अख़्तर, अब्दुल्लाह रज़ा खां, बख्तियार खां, सैय्यद सैफ़ अली क़ादरी, नावेद आलम, ग़ुलाम हुसैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे ।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !