65 वी प्रदेशीय विधालय जूडो प्रतियोगिता में 12 मंडल के 408 खिलाड़ियों ने लिया भाग
बरेली के राजकीय इंटर कालेज में 16 ,17 ,18 से शुरू 65 वी प्रदेशीय विधालय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मनभरन राम राजभर ने उद्धघाटन किया प्रतियोगिया से पहले संस्कृतक कार्यक्रम हुए जिसमे केपीआरसी इंटर कालेज , इस्लामिया गर्ल्स इंटर कालेज और मैथोडिस्ट इंटर कालेज ने संस्कृतक कार्यक्रम पेश किये
इस प्रतियोगिता में 408 खिलाड़ियों ने लिया भाग जूडो प्रतियोगिता में 12 मण्डल की टीम आई बरेली प्रयागराज , सहारनपुर , बनारसी ,लखनऊ , सैफई हॉस्टल , अलीगढ़ आगरा गोरखपुर , कानपुर , मुरादाबाद की टीमों ने भाग लिया