क्राइम ब्रांच ने पकड़ी 40 किलो अफीम, 2 महिलाओं सहित 4 तस्कर पकड़े
बरेली। एसएसपी के द्वारा बरेली जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में क्राइम ब्रांच को एक वेगन आर नंबर यू पी २५ बी एम ५८०२ में चार लोग जिसमें २महिलाएं भी शामिल है कि तलाशी ली ली गई तो ४०किलो अफीम मिली,पकड़े गए अभियुक्त हरीश,ओम प्रकाश,मोहिनी देवी,शीला देवी,है, पूछताछ करने पर पता चला कि यह लोग अफीम झारखंड से लाकर पंजाब सप्लाई करते थे.