360 बोतल अंग्रेज़ी शराब के साथ अल्टो वाहन जब्त,एक तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे
@गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस ने अवैध शराब की खेप को किया बरामद
@उत्पाद विभाग की टीम को लगातार मिल रही कामयाबी से शराब माफियाओं के बीच मचा हड़कंप
@धनबाद से बेगुसराय ले जाई जा रही थी अवैध शराब की खेप
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:-राविवार को उत्पाद विभाग की टीम को फिर एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।भारी मात्रा में शराब के साथ अल्टो वाहन सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।उत्पाद विभाग की टीम को लगातार तीसरे दिन भी अवैध शराब की खेप को पकड़ते हुए शराब कारोबारियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया।इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि
गुप्त सूचना मिली थी की दशहरा को लेकर एक शराब कारोबारी झारखंड के धनबाद जिले से बीआर-01 ए क्यू 5801 नबंर की आल्टो कार से भारी मात्रा में शराब की खेप को जिले के रास्ते से बेगुसराय ले कर जा रहा है।सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की एक टीम को चकाई के समीप लगाया गया। जहां जांच के दौरान आॅल्टो कार से नौ कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है।जिसमें 360 बोतल जिसका बाजार मूल्य लगभग एक लाख रुपया बताया जाता है।
मालूम हो कि इन दिनों उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी कर उसकी कमर तोड़ रही है।वहीं छापेमारी टीम में उत्पाद अधीक्षक के अलावा इंस्पेक्टर मसूदन यादव, अवर निरीक्षक अंकेश राय सहित उत्पाद विभग के पुलिस जवान शामिल थे।