इग्नू में आज 32वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है।
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का 32वां दीक्षांत समारोह आज आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहली बार छात्र-छात्राएं ड्रेस कोड में दिखाई देंगे। इसको लेकर विश्वविद्यालय की तरफ से बकायदा नोटिस जारी किया गया था। जिसमें लिखा है कि छात्रों को समारोह में भारतीय प्रधान में कपड़े पहनकर आना है।
हैंडलूम व खादी के ड्रेस को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं छात्राओं के लिए वाइट, ऑफ वाइट और क्रीम कलर की साड़ी या सलवार कमीज पहनकर आ सकते हैं। इग्नू के मेन सेंटर सहित रीजनल सेंटर पर आयोजित होने वाली दीक्षांत समारोह का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया सहित ज्ञान दर्शन व अन्य टीवी चैलनों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। साथ ही इग्नू की वेबसाइट पर भी इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा।