32 वर्षो से काम करने वाली संस्था को नही मिल रहा सम्मान !
भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओ ने आज किला क्षेत्र में स्थित साहू धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया !
प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी आनंद नारायण साहू ने बताया कि समाज मे जागरूकता को लेकर हर माह के दूसरे रविवार को यह बैठक की जाती है। उद्देश्य यह है कि समाज मे सोए हुए लोगो को जगाना, रोटी-बेटी के सवाल पे बात करना, शिक्षा के बारे में बात करना आदि कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होती है। उन्होने बताया कि यह संस्था पूरे भारत मे 28 राज्य में कार्यकर्ताओ द्वारा काम किया जा रहा है। पूरे हिंदुस्तान में अभी तक किसी भी पार्टी ने इस संस्था को 0.1 प्रतिशत भी सम्मान नही दिया है। देखा जाए तो हम समाज की सेवा करने के बाद भी बस दरी, फट्टा और कुर्सी बिछाने वाले लोग रह गए है। बैठक में प्रमुख रूप से चेन्द्र सेन राठौर, राजकुमार गुप्ता, तरुण राठौर, शेलेन्द्र राठौर, कुँवर सेन, सेवा राम, अशोक राठौर, होरी लाल, आशीष साहू, अशोक गुप्ता आदि मौजूद रहे।