32वें सूरजकुंड मेले का हुआ शुभारंभ, उत्तर प्रदेश की दिखेगी झलक

32वां सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला 2018 , आज यानि 2 फरवरी से शुरू हो चुका है। हर साल सुरजकुंड मेले में भारत के अलग-अलग कल्चर और लोक परंपराओं की झलक देखने को मिलती  है। यहां हर साल एक खास राज्य के ट्रेडिशन, खान-पान, शिल्प और कलाएं दिखाई जाती हैं।  इस बार मेले  की थीम उत्तर प्रदेश रखी गई है । इस बार इस  मेले में कम से कम 20 देश और सभी भारतीय राज्य हिस्सा लेंगे । यह मेला दूसरे शहरों में रह रहे लोगों के लिए अपने कल्चर की यादें ताज़ा करने का एक मौका देता है। इसलिए हर साल मेले को देखने के लिए हज़ारों लोग आते हैं।

आपको बता दें कि सूरजकुंड मेला अथॉरिटी, हरियाणा टूरिज्म और टेक्स्टाइल, पर्यटन, कल्चर एंड एक्सटर्नल अफेयर्स मंत्रालय मिलकर इसे आयोजित करते हैं. इनका उद्देश्य होता है ग्रामीण भारत के कल्चर और ट्रेडिशन को दिखाना।

सूरजकुंड मेला 2 फरवरी से शुरू होकर 18 फरवरी 2018 तक चलेगा। यह मेला दर्शकों के लिए सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर रात 8 बजकर 30 मिनट तक खुलेगा।

 

 

इस बार क्या है खास  : –

–  किसी भी थीम स्टेट के लिए पहली बार दो स्थाई गेट तैयार किए गए हैं।

–  इस बार मेले में 30 हट्स की संख्या बढ़ाई गई है। कुल हट्स 1060 हो गई हैं।

–  हैंडीक्राफ्ट्स और हैंडलूम के अलावा यहां खुली चौपालों पर सांस्कृतिक प्रदर्शन और गाना-बजाना होगा. इसके अलावा यहां कविता-पाठ का भी कार्यक्रम रखा गया है ।

  • इस बार मेले के सभी रास्तों को सीमेंटेड कर दिया गया है।

  • मेले में पहली बार 12 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।

  • बड़ी चौपाल पर दर्शकों की संख्या को देखते हुए जगह बढ़ाई गई है। 50    दर्शक अधिक बैठ सकेंगे।

  • मेले में हरियाणा स्वर्ण जयंती के तहत स्कूल और कॉलेज के छात्रों के बीच चित्रकारी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।

  • दिल्ली की तरफ से आने वाले पर्यटकों के लिए नया हरियाणा गेट बनाया गया है।

  • दिल्ली के विभिन्न बस अड्डों से हर 30 मिनट पर होगी बस उपलब्ध।

  • एनआईटी और बल्लभगढ़ बस अड्डे से मिलेगी हर 30 मिनट में बस।

su-craft-new

 

 थीम स्टेट- उत्तर प्रदेश होगा मुख्य आकर्षण

  • यूपी का ददुआ नेशनल पार्क मेले में नजर आएगा।

  • इलाहाबाद के कुंभ की झलक मेले में दिखेगी।

  • बनारस का बुनकर परिवार अपना घर में आकर ठहरेगा।

  • यूपी पैवेलियन में नजर आएगा भगवान बुद्ध का कुशीनगर।

  • बड़ी चौपाल पर तैयार किया गया है राम दरबार।

  • 500 कलाकार देंगे प्रस्तुति।

surajkund crafts

 

बिना कैश कर सकेंगे ऐश-

  • मेट्रो स्टेशन और बुक माई शो पर आॅनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे । शनिवार-रविवार इस मेले की टिकट 120 रुपये प्रति व्यक्ति है और बाकि दिनों में 180 रुपये प्रति व्यक्ति ।

  • 20 एटीएम लगाए गए हैं ।

  • कैश लेस खरीदारी के लिए स्टाल पर पीओएस मशीन उपलब्ध होगी।

सांगकाेल लेक की भी दिखेगी झलक

मेले में पहली बार किर्गिस्तान को कंट्री पार्टनर बनाया गया है । किर्गिस्तान के 3 कल्चरल ग्रुप मेले में शामिल होकर अपनी संस्कृति और  विशेष वेशभूषा को भी प्रदर्शित करेगें । इसके अलावा लोगों को  किर्गिस्तान के सांगकाेल लेक भी देखने को मिलेगी ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: