रुदौली सर्किल के तीनों थानों पर आयोजित समाधान दिवस पर 9 शिकायतों में 3 निस्तारित
भेलसर(अयोध्या)रूदौली सर्किल के तीनों थानों पर आयोजित समाधान दिवस में कुल 9 शिकायतें दर्ज की गई जिनमे 3 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
कोतवाल रूदौली केके यादव ने बताया कि कोतवाली रूदौली में आयोजित समाधान दिवस में 3 शिकायतें दर्ज हुई जिसके निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम गठित की गई है।समाधान दिवस पर राजस्व निरीक्षक राम केवल यादव,विश्वनाथ सिंह व लेखपाल यशवंत प्रताप मौजूद रहे।थानाध्यक्ष मवई आरके राना ने बताया कि थाना मवई पर 3 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 2 शिकायतों का निस्तारण मौके पर करते हुए शेष के निस्तारण के लिये टीम गठित की गई है।थाना मवई पर राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।थानाध्यक्ष पटरंगा एके सिंह ने बताया कि थाना मवई पर आयोजित समाधान दिवस में कुल 3 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें राजस्व से संबंधित 02 व पुलिस से सम्बंधित 01 शिकायती पत्र था।पुलिस से सम्बंधित शिकायती पत्र का मौके पर ही निस्तारण करते हुए।शेष के निस्तारण के लिए टीम गठित की गई है।यहाँ राजस्व निरीक्षक अनुपम वर्मा मौजूद रहे।बतादें कि मतदाता सूची पुनरीक्षण में ड्यूटी होने की वजह से राजस्व कर्मियों की समाधान दिवस पर उपस्थित कम रही।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !