3kg चरस के साथ एक गिरफ्तार !
बरेली के थाना हाफ़िज़ गंज पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक चरस तस्कर को किया गिरफ्तार !
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी नवाबगंज जनपद बरेली के निकट पर्यवेक्षण में मादक द्रव्य तस्करो । के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनाँक 02 . 01 . 2019 को थाना हाफ़िज़गंज जनपद बरेली पुलिस द्वारा सघन चैकिंग के दौरान सेंथल तिराहा क्षेत्र थाना हाफ़िज़गंज से पवन कुमार पुत्र काशी राम निवासी ग्राम लालपुर थाना जहाँनाबाद ज़िला पीलीभीत को गिरफ्तार किया गया , जिसके कब्जे से 3 KG चरस जिसकी कीमत 15 लाख चरस नाजायज़ बरामद हुई , अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि यह चरस नेपाल से उत्तराखण्ड के रास्ते पीलीभीत पहुँचती है , जहाँ में इसे बेचने का काम करता हूँ !