3 आईपीएस अधिकारियो ने 40 दिनों तक एक्ट्रेस को रखा हिरासत में, तीनो को किया गया सस्पेंड;
3 आईपीएस अधिकारियो ने 40 दिनों तक एक्ट्रेस को रखा हिरासत में, तीनो को किया गया सस्पेंड; फिल्ममेकर के कहने पर हुआ सब कुछ किया तीनो आईपीएस अधिकारियो ने कादंबरी साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. कन्नड़ मलयालम, तेलुगु के अलावा हिंदी और पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं,
सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोवर्स और फैन हैं. एक्टर बनने से पहले कादंबरी डॉक्टर भी रह चुकी हैं. मगर अब कादंबरी ने तीन IPS अधिकारियों पर संगीन आरोप लगाए हैं. कादंबरी का आरोप है कि उन्होंने पहले तो उनको डराया धमकाया फिर झूठा केस बनाकर गिरफ्तार किया. और 40 दिनों तक हिरासत में रखा. इंटेलिजेंस हेड पी सीताराम जो DG रैंक के अधिकारी हैं, विजयवाड़ा के पूर्व पुलिस कमिश्नर कांथी राणा टाटा जो IG रैंक के अधिकारी हैं और वर्तमान में विजयवाड़ा के एसपी विशाल गुन्नी को सस्पेंड कर दिया गया है .
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन