सपा मुखिया के आवाहन पर भगवतशरण के नेतृत्व में 3 किसान काले कानून के खिलाफ
जिला बरेली के नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री भगवतशरण गंगवार के नेतृत्व में क्षेत्र के समाजवादी कार्यकर्ता किसानों को कृषि कानून के खिलाफ जागरूक करने के लिए सपा कार्यकर्ता किसानों के घर घर जाकर कृषि कानूनों की खामियां बताकर उन्हें जागरूक करेंगे।
इसी कड़ी में कस्बा हाफिजगंज में एक सभा समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मुख्तार अहमद अंसारी ने आयोजित की , बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ताओं के साथ हाफिजगंज गांव के लोग इकट्ठा हुए ,जिसमें पूर्व मंत्री ने कस्बे के जनता को सम्बोधित करते कहा के जिस तरह से भारत सरकार ने किसानों के ऊपर तीन काले कानून देश के किसानों पर लादे हैं। उससे किसानों का ही नहीं बल्कि आम आदमी का भी बड़ा नुकसान होने वाला है। कुछ देश के चुनिंदा उद्योगपति किसानों से सस्ती फसल खरीदेंगे और आम आदमी को महंगे दामों में खरीदने पर मजबूर होना पड़ेगा, सपा कार्यकर्ता और गांव वालों की सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार दोनों पर जमकर हमला बोला । उनका कहना था कि भाजपा की दोनों सरकारें जन विरोधी सरकारें हैं। इस सरकार में सिर्फ हिंदू-मुस्लिम नफरत फैलाने का काम किया जाता है। हिंदुओं को मुसलमानों का डर दिखाकर वोट हासिल करने का काम भारतीय जनता पार्टी का है। लेकिन हिंदुस्तान का किसान मजदूर आम आदमी इनकी नियत को समझ चुका है। आज की सभा में उत्तर प्रदेश सरकार में रहे पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार के साथ महिला जिला अध्यक्ष , जिला पंचायत सदस्य नीलम गंगवार ,ब्लाक प्रमुख भधपुरा पुरुषोत्तम गंगवार ,डॉक्टर मोइन वेग, मुख्तार अहमद अंसारी ,निराले अहमद अंसारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख तेज प्रकाश गंगवार, मोहम्मद यूनुस उर्फ डब्लू, नजाकत खान, रिछोला के नरेंद्र गंगबार, गन्ना सोसायटी चेयरमैन अरविंद गंगवार सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता रहे। इस मौके पर कस्बा हाफिजगंज के समाजसेवी हाजी नासिर बेग ने अपनी शायरी से लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों के बारे में जागरूक किया।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !