Bareilly-जैनधर्म के24वें तीर्थंकर श्रीभगवानमहावीर स्वामी का 2621वें जन्म कल्याणकमहोत्सव परशोभायात्रा
में जैन धर्म के धर्मावलंबियों ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महोत्सव के मीडिया प्रभारी सौरभ जैन ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ प्रातः 7 बजे मूलनायक तीनों बेदियों पर विराजमान भगवानों का अभिषेक स्वर्ण कलशों के द्वारा कर, किया गया। महावीर निर्माण समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि वर्तमान में विश्व में फैल रही हिंसा का निदान केवल भगवान महावीर स्वामी द्वारा दिखाए गए अहिंसा के मार्ग पर ही चलकर किया सकता है, जिस पर चलकर कई महानुभाव महापुरुष बन गए। सत्येंद्र कुमार जैन ने बताया कि प्रातः 8 बजे जैन धर्म के ध्वज का आरोहण श्री मति सुमन अरोरा जी के परिवार द्वारा मंदिर जी में किया गया। कार्यक्रम संयोजक सतीश चंद जैन ने बताया कि 48 दीपों द्वारा रथ पर विराजमान श्री जी की भव्य आरती हुई, तदुपरांत कैंट विधायक संजीव अग्रवाल जी द्वारा झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया गया। रथ यात्रा में सभी श्रद्धालुओं ने एक जैसे केसरिया वस्त्र पहने हुए थे, इस प्रकार की व्यवस्था में मुकेश जैन व मयूर जैन रेमंड्स आइरिश टावर वालों का सहयोग रहा। रथ यात्रा में बड़ौत से आयी विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकियों ने भाग ले कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। रथयात्रा शहर के विभिन्न मुख्य मार्गो बरेली कॉलेज रोड, पटेल चौक, कोतवाली, कुतुब खाना, अनाथालय से होती हुई रामपुर बाग जैन मंदिर पहुंच कर समापन हुआ। बिहारीपुर लार्ड जैन मंदिर पर रथ पर विराजमान श्री जी का प्रक्षाल पूजन किया गया। शोभायात्रा का जगह-जगह पर स्वागत सम्मान किया गया। अंत में समाज के सह भोज द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। श्री भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जैन, सत्येंद्र कुमार जैन, संयोजक सतीश चंद्र जैन, मीडिया का कार्य देख रहे सौरभ जैन के अलावा पंडित सनत कुमार जैन, राजकुमार जैन, त्रिशला जैन, पी सी जैन, अर्चना जैन, कविता, निशी, शिवानी, पिंकी, शशि, अशोक जैन, मयंक जैन अरिहंत जैन, डॉ हिमांशु जैन संजय जैन, निर्मला जैन, सुमन कुमार जैन, वैभव जैन एड.,सुनील जैन, राम कुमार जैन आदि महानुभावों की सक्रिय भागीदारी रही।
SHOW LESS
0 Comments