26 जनवरी के तैयारियों के संबंध में बैठक : हाथरस

26jan
हाथरस 16 जनवरी। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने आज सायं 4ः30 बजे कलक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था, अभियोजन कार्यो तथा 26 जनवरी के तैयारियों के संबंध में बैठक की। कानून व्यवस्था तथा अभियोजन कार्यो की समीक्षा करते हुए अभियोजन अधिकारियों के द्वारा निस्तारित मुकदमों के बारे में जानकारी की।

जिलाधिकारी महोदय ने थाना अध्यक्षों से जमानत प्रार्थना पत्रों के मामले में सज्ञान लेते हुये जानकारी ली कि कितने पत्र स्वीकार किये गये है तथा कितने निरस्त किये गये है। साथ ही संवेदनशील केसों पर गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिये तथा बेल देने से पूर्व केस के बारे में पूर्ण रूप से अध्ययन कर ले तथा उसके उपरान्त ही बेल दे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से विभिन्न धाराओं में लम्बित केसों के संबंध में जानकारी ली। तथा आगामी बैठक में धाराओं के अनुसार रिपोर्ट बनाने को कहा। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपराधियों के विरूद्ध पूरी तैयारी से पैरवी करें। जिससे समाज में एक सकारात्मक माहौल पैदा हों। तथा अपराधी किसी भी गलत काम करने से डरें।
जिलाधिकारी ने अभियोजन अधिकारी से कहा कि अपराधी चाहे जो भी हो, सजा पाने से बचना नहीं चाहिये-सुनिश्चित किया जाये। अपराधियों के प्रति कतई रहम न बरतते हुये सामाजिक हित में उनके अपराध की सजा बतौर उन्हें जेल भिजवाया जाना बहुत जरूरी है। साथ ही निर्दोष लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। जिलाधिकारी ने आपराधिक मामलों में लिप्त अपराधियों को सजा दिलाने के लिये न्यायालयों में मुकदमों की प्रभावी ढंग से पैरवी करने के लिये अभियोजन अधिकारियों को कडे निर्देश दिये।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे थाना दिवसों में खासकर भूविवादों, लडाई झगडों के मामलों के प्रभावी निस्तारण और अतिक्रमणों को हटाने के लिये तबज्जों दें और क्षेत्र के असामाजिक या दबंग लोग कमजोर तबके के व्यक्तियों का उत्पीड़न न करें-सुनिश्चित किया जाये।

जिलाधिकारी ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को होने वाले कार्यक्रमो की समीक्षा करते हुए नाजिर से तैयारी करने के निर्देश दियें। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी सरकारी बिल्डिंग पर ध्वजारोहण किया जाना है। अतः सभी एसडीएम भी अपने-अपने तहसीलो पर ध्वजारोहण की तैयारी कर ले। साथ ही यह भी विशेष ध्यान दे की ध्वजारोहण के पश्चात ध्वज निर्धारित अवधि तक ही फहराया रहे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। जनपद में सरकारी तौर पर कलेक्ट्रेट, विकास भवन, पुलिस लाइन, तहसीलों तथा अन्य स्थानों पर ध्वजारोहण किया जायेगा। सरकारी भवनों पर प्रातः 8ः30 बजे ध्वजारोहण तथा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जायेगा। तथा 10ः30 बजे विद्यालयों में ध्वजारोहण किया जायेगा। कलेक्ट्रेट पर ध्वजारोहण के पश्चात जनपद के स्वतंत्रा संग्राम के सेनानी को भी शाल देकर सम्मानित किया जायेगा। सभी लोग पूरी तैयारी कर ले। जिससे अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी हो सकें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुशील चन्द्रभान घुले, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 रेखा एस चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार, उप जिलाधिकारी हाथरस अरूण कुमार, उप जिलाधिकारी सासनी, उप जिलाधिकारी सिकन्दराराऊ ज्योत्स्ना बंधु, उप जिलाधिकारी सादाबाद, समस्त सीओ, एसओ, अभियोजन अधिकारी तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: