लखनऊ अजीत सिंह हत्याकांड केस में पूर्व सांसद पर घोषित हुआ 25 हज़ार का इनाम*
बाहुबलियों पर सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। अजीत सिंह हत्याकांड मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है। पुलिस बाहुबली की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है।
धनंजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर तलाश तेज हो गई है। पुलिस ने उनके चार ठिकानों पर दबिश दी लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। कठौता चौराहे पर 6 जनवरी की रात गैंगवार में मऊ मुहम्मदाबाद गोहाना के पूर्व उप ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या हुई थी। इस मामले में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को साजिश रचने का आरोपी पाया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी हासिल किया। इसके बाद से ही वह फरार चल रहा है। पुलिस ने उसकी तलाश में आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी सहित कई जिलों में दबिश दी लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। वहीं बुधवार को पुलिस द्वारा लखनऊ स्थित उसके चार ठिकानों पर दबिश दी गई। बता दें कि धनंजय सिंह की राजनीति में भी अच्छी पकड़ रही है।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !