25 लोकसभा से प्रत्याशी मनोज विकट ने गरीब नामांकन कराया !
बरेली के गरीब शक्ति दल का बहुजन न्याय दल से 25 लोक सभा ( शहर ) नामांकन उपरान्त यदि मैं सांसद बनता हैं तो मैं अपना मानदेय ( भत्ता ) आदि बरेली के अनाथ अश्राम व पत्रकारों के कल्याण फण्ड में दूगा
तथा बरेली की गरीब , मजदूर , कृषक , बेरोजगार युवाओं को भारत के संविधान अनुच्छेद 43 व 41 के अनुपालन में रोजगार व हाईवे होंगे ,मार्ग दुर्घटनाओं से मुक्त व्यवस्था होंगी, न्यू बरेली की स्थापना व शिक्षा स्वास्थ्य की होगी, स्पेशल व्यवस्था, मरीजो को दिल्ली एम्स व पी जी आई ले जाने हेतु एयर एम्बुलेस के साथ मेट्रो ट्रेन लाएगें !