गुरुवार को मिले 25 कोरोना संक्रमित
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गुरुवार को एंटीजन कार्ड से कोविड-19 के कुल 106 एंटीजन व 122 आर टी पी सी आर सैंपल हुए ।
नोडल अधिकारी डॉ साहब सिंह ने बताया कि आज गुरुवार को व्यक्तियों की एंटीजन सैंपल से 16 व 9 व्यक्तियों की आर टी पी सी आर से रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
23 संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है व 1 संक्रमित को राजश्री मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल संदर्भित कर दिया गया है । आज सीएचसी पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के 119 व्यक्तियों को एवं 45 वर्ष से ऊपर के 255 व्यक्तियों को कोविड-19 की वैक्सीन से प्रतिरक्षित किया गया ।
मीरगंज(बरेली) से राजेश शर्मा की रिपोर्ट !