24 आंवला लोक सभा के कांग्रेस प्रतियाशी कुंवर सर्वराज सिंह ने कराया नामांकन।
कलेक्ट्रट गेट पर पुलिस प्रशासन मुस्तेद रहा। सर्वराज सिंह ने किया छेत्र में विकास कराने का वादा।
24 लोकसभा के आंवला से काँग्रेस के प्रत्याशी कुंवर सर्वराज सिंह ने आज कलेक्ट्रट पर अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराया।कलेक्ट्रट गेट पर ही कार्यकर्ता को रोक दिया गया।कुंवर सर्वराज सिंह के साथ प्रोफेसर अलाउदीन और अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कुंवर सर्वराज सिंह ने कहा कि पिछले सांसद ने कोई विकास कार्य नही किया मैंने आवला का पहले भी विकास कार्य कराया है और आगे भी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।आंवला का कोई विकास सांसद ने नही किया केवल अपना विकास किया है