कोरोना वायरस के 22,252 पॉजिटिव केस 24 घंटे में सामने आए , COVID-19 का आंकड़ा पहुंचा 7,19,665
भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 22,252 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इस महामारी सी 467 लोगों की जान गई है। कुल मामलों की बात करें तो भारत में अभी तक 7,19,665 मामले सामने आ चुके हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुतबाकि भारत में अभी 2,59,557 एक्टिव केस हैं। साथ ही अभी तक 4,39,948 कोरोना मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। अगर इस वैश्विक महामारी से मौत की बात करें तो अभी तक 20,160 लोगों की जान जा चुकी है।देश के दक्षिणी राज्यों में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और तमिलनाडु के बाद यहां के तीन राज्य तेलंगाना, कनार्टक और आंध्र प्रदेश में भी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। तमिलनाडु पहले से ही संक्रमण के 1,14,978 मामलों के साथ देश भर में दूसरे स्थान पर है लेकिन पिछले एक सप्ताह से तेलंगाना, कनार्टक और आंध्र प्रदेश में भी संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। तेलंगाना में संक्रमितों की संख्या 25,733, कनार्टक में 25,317 तथा आंध्र प्रदेश में 20019 हो गयी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22,252 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,19,665 हो गई है। देश में अब तक इस महामारी से कुल 20,160 लोगों की मौत हुई है तथा 4,39,948 लोग स्वस्थ हुए हैं। देश में इस समय कोरोना वायरस के 2,59,557 सक्रिय मामले हैं।
पटना में पुलिस स्पेशल ब्रांच के 7 अधिकारी समेत 50 संक्रमित
पुलिस के स्पेशल ब्रांच के सात अधिकारी समेत पटना में सोमवार को कुल 50 कोरोना संक्रमित मिले। पीएमसीएच के ईएनटी विभाग के एक वरीय चिकित्सक, अधीक्षक कार्यालय के दो सहायक, एक चपरासी समेत 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार संक्रमितों में 9 एम्स में भर्ती हैं। एम्स में भर्ती मरीजों में से तीन एसके पुरी से मिले हैं। यहां से रविवार को भी चार संक्रमित मिले थे। एम्स में भर्ती अन्य संक्रमितों में खजांची रोड की 56 वर्षीय व रूपसपुर की 46 वर्षीय महिला, अनीसाबाद से एक, चांदपुर बेला से एक, सिपारा से एक, वार्ड नंबर 4 के कुरकुरी मोहल्ले से एक संक्रमित शामिल हैं।
ICMR नई दिल्ली द्वारा सलाह
के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु :-
1. 2 साल के लिए विदेश यात्रा स्थगित करें.
2. 1 साल बाहर का खाना न खाएं.
3. शादी या अन्य समारोह में आपके बिना काम न चले तभी जाएं.
4. अनावश्यक यात्राएं न करें
5. कम से कम 1 साल के लिए भीड़ वाली जगह पर न जाएं.
6. पूरी तरह से शारीरिक दूरी के मानदंडों का पालन करें.
7. ऐसे व्यक्ति से दूर रहें जिसे खांसी है.
8. फेस मास्क को ऑन रखें।
9. शाकाहारी भोजन को प्राथमिकता दें.
10. इम्युनिटी बढ़ाएँ।
11. नाई की दुकान पर या ब्यूटी पार्लर में जाने से बचें.
12. कोरोना का खतरा जल्द खत्म होने वाला नहीं है. सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें.
13. अंगुठी, कलाई घड़ी न पहनें. कोरोना वाइरस को छुपने की सुरक्षित जगह मिल सकती है।
14. बाहर जाना जरूरी हो तो रूमाल की जगह पर्याप्त मात्रा में सेनिटाइज किया हुआ टिशू पेपर लेकर चलें.
15. बाहर से आने के बाद जूते बाहर रखें.
16. बाहर से घर आने पर अपने हाथ और पैर साफ करें.
17. जब आपको लगे कि आप एक संदिग्ध रोगी के निकट आ गए हैं तो पूरी तरह से स्नान करें.
इसे अपने परिवार के सभी सदस्यों और दोस्तों के बीच साथ साझा कर सकते हैं।
।।धन्यवाद।।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान
परिषद, नई दिल्ली