22 कैरेट सोना भी हो गया महंगा हर 10 ग्राम पर इतना बढ़ा दाम फिर 55 हजारी हुआ सोना Gold Price Today
सर्राफा बाजार में भी सोने के हाजिर दाम उछल गए हैं. वायदा बाजार में सोना आज 22 दिसंबर, गुरुवार को 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. वहीं, सर्राफा बाजार में भी यह 55,000 के पार चला गया.
सोना आखिरकार फिर से 55,000 के पार पहुंचने में कामयाब रहा है. डॉलर में कमजोरी आने से सोने की चमक और सुनहरी हो गई है. सर्राफा बाजार में भी सोने के हाजिर दाम उछल गए हैं. वायदा बाजार में सोना आज 22 दिसंबर, गुरुवार को 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. वहीं, सर्राफा बाजार में भी यह 55,000 के पार चला गया. वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 192 रुपये बढ़कर 55,261 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी की कीमत भी 433 रुपये की तेजी के साथ 69,962 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
अलग-अलग कैरेट के सोने के क्या चल रहे हैं दाम
अब देख लेते हैं कि गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA पर क्या चल रहे हैं.
– Fine Gold (999)- 5,470
– 22 KT- 5,339
– 20 KT- 4,868
– 18 KT- 4,431
– 14 KT- 3,528
– Silver (999)- 68,177
गोल्ड के ये रेट प्रति ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है
IBJA के कल के क्लोजिंग रेट
– 999- 54,700 रुपये प्रति 10 ग्राम
– 995- 54,481
– 916- 50,105
– 750- 41,025
– 585- 32,000
– Silver- 68,177
गोल्ड के ये रेट प्रति 10 ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है
वायदा बाजार में कहां पहुंचा है सोना
अगर आज के वायदा बाजार की बात करें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गुरुवार की सुबह 10:26 बजे गोल्ड फ्यूचर 9 रुपये या 0.02% की नगण्य तेजी के साथ फ्लैट ट्रेडिंग कर रहा था. इसकी कीमत 55,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज हुआ. एवरेज प्राइस 55,083.24 रुपये पर दर्ज हुआ. पिछले सेशन में क्लोजिंग 55,071 रुपये पर हुई थी. इस दौरान सिल्वर फ्यूचर 50 रुपए या 0.07% की तेजी के साथ 69,759 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसका एवरेज प्राइस 69,699 रुपये पर दर्ज हुआ. पिछले सत्र में यह 69,709 पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में गिरावट आई थी. यूएस गोल्ड 1.50 डॉलर या 0.08% की गिरावट के साथ 1,823.90 डॉलर प्रति औंस पर था. सिल्वर इस दौरान 0.077 डॉलर या 0.32% के नुकसान के साथ 24.194 डॉलर प्रति औंस पर था.
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन