कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 21 ट्रेन लेट,

देश के उत्तरी भाग में विभिन्न जगहों पर बुधवार को बेमौसम बारिश और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी के कारण क्षेत्र में तापमान में गिरावट आयी है. राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाके में रूक-रूक कर बारिश होने से कई जगहों पर सड़कों पर यातायात पर असर पड़ा.

नई दिल्लीराजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाको में मंगलवार से रूक-रूक कर बारिश हो रही है. इस बारिश से दिल्ली-एनसीआर का तापमान काफी गिर गया है. वहीं, दिल्ली आने वाली इक्कीस ट्रेनें विलंब से चल रही है। रेलवे के मुताबिक कोहरे और ठंड की वजह से ट्रेनें एक से सवा छह घंटे तक लेट हैं. बारिश और कोहरे ने कई इलाकों में गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है.

रेलवे के मुताबिक, मालदा-नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस सबसे अधिक 6.15 घंटे विलंब से दिल्ली पहुंच रही है. जबकि गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस और अवध-असम एक्सप्रेस एक-एक घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं. अन्य रेल गाड़ियों में कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस सवा दो घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चार घंटे, डिब्रुगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 4.30 घंटे, भुनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस तीन घन्टे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस तीन घंटे और भागलपुर-आनन्द विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है.

वहीं, देश के उत्तरी भाग में विभिन्न जगहों पर बुधवार को बेमौसम बारिश और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी के कारण क्षेत्र में तापमान में गिरावट आयी है. राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाके में रूक-रूक कर बारिश होने से कई जगहों पर सड़कों पर यातायात पर असर पड़ा. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: