2019 चुनाव के लिए SP-BSP गठबंधन पर आज लगेगी मुहर ?

mayawati-bsp759-NEW

BSP सुप्रीमो मायावती आज पार्टी के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगी। इस बैठक में 2019 में होने वाले चुनावों में सपा-बसपा गठबंधन की भूमिका को लेकर चर्चा होगी।राज्यसभा चुनाव में अपने इकलौते प्रत्याशी की हार के बाद शनिवार को मीडिया के सामने आई । मायावती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी ने इन चुनावों में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने धनबल का इस्तेमाल के साथ-साथ विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप लगाए। इसके आगे मायवती ने कहा, बीजेपी ने सपा-बसपा गठबंधन तोड़ने के लिए राज्यसभा चुनाव में बीएसपी के प्रत्याशी को रोकने के लिए सारे हथकंडे अपनाए । यही नहीं ,BSP सुप्रीमो ने बीजेपी के 4.5 साल के शासन को दलितों के लिए नाटक किया।

मायावती ने अखिलेश को दी सलाह

इसके अलावा मायावती ने कहा कि कल अखिलेश थोड़ी चूक कर गए.  यदि अखिलेश यादव कुंडा के गुंडे (राजा भैय्या) के मकड़जाल में ना फंसते तो शायद हम यह सीट बचा पाते. यदि मैं इनकी जगह होती तो पहले सपा के उम्मीदवार को जितवाने की कोशिश करती. मुझे विश्वास है कि अखिलेश यादव धीरे-धीरे तजुर्बेकार हो जाएंगे.

NBT-image-(1)-NEW

नहीं टूटेगा सप-बसपा गठबंधन

मायावती ने कहा कि जिस खास मकसद से बीजेपी और संघ के लोगों ने बीएसपी के प्रत्याशी को हरवाया है उससे उन्हें यह लग रहा होगा कि यह गठबंधन टूट जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं होगा. कल के नतीजों से गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बीजेपी को यह षड़यंत्र महंगा पड़ने वाला है. लोकसभा आम चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए सपा-बसपा के लोग पूरी ताकत झोंक देंगे. फिलहाल इस गठबंधन को लेकर मायावती के आवास पर बैठक चल रही है।

RLD-NEW

RLD के बारे में सोचना पड़ेगा

बीजेपी के सहयोगी श्रीवेणी राम ने भी पहला वोट सपा और दूसरा बीजेपी को वोट दिया जिससे उनका वोट रिजेक्ट हो गया. बीएसपी प्रमुख ने कहा कि हमें आरएलडी के विधायक का वोट नहीं मिला है. इनका वोट अवैध कराया गया है. जानबूझकर उस वोट को अवैध कराया गया. अब हमें आरएलडी के मामले में चिंतन की जरूरत है.

अखिलेश का गेस्ट हाउस कांड से कुछ लेना-देना नहीं

मायावती ने कहा कि बीजेपी के लोग 2 जून 1995 के गेस्ट हाउस कांड की याद दिला रहे है. गेस्ट हाउस कांड हुआ था उस वक्त अखिलेश यादव का कोई लेना देना नहीं है. अखिलेश को इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है.जिसकी देखरेख में गेस्ट हाउस कांड करवाया था उसी पुलिस अधिकारी को यूपी की योगी सरकार ने पुलिस प्रमुख बनाया हुआ है. यह सब हमारे लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा नहीं है तो क्या है.

BJP-NEW

अब 2019 में बीजेपी को हराना प्रमुख उद्देश्य

बीएसपी प्रमुख ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए कहा. ‘मैं अपनी पार्टी के बारे में एक बाद जरूर स्पष्ट कर देना चाहती हूं. लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे है. इसलिए अब हमारी पार्टी यूपी सहित पूरे देश में जहां भी उपचुनाव होंगे वहां कार्यकर्ताओं को नहीं लगाएगी.’ उन्होंने कहा कि अब पार्टी अपने जनाधार को बढ़ाने में ताकत लगाएगी. ताकि बीजेपी को हर हालत में केंद्र की सत्ता में आने से रोका जा सके.

kailash-sonker-...NEW

 

कैलाश सोनकर का शुक्रिया

मायावती ने कहा कि बीजेपी के सहयोगी विधायक कैलाश नाथ सोनकर ने अपनी अंतर आत्मा की आवाज और बीजेपी की दलित विरोधी नीति के खिलाफ बीएसपी को वोट दिया इसके लिए उनका शुक्रिया. यदि उन्हें परेशान किया गया तो हमारी पार्टी पीछे नहीं हटेगी और उनका साथ देगी. मायवती ने कहा कि बीएसपी कांग्रेस पार्टी और सपा के विधायकों का धन्यवाद देती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: