विश्व की सबसे सेफ सिटी में भारत के 2 बड़े शहर, बांग्लादेश से भी पिछड़ा पाकिस्तान
दुनिया के सुरक्षित शहरों के सूचकांक में मुंबई को 45वें सुरक्षित शहर का दर्जा मिला है, जबकि देश की राजधानी दिल्ली 52वें स्थान पर है।
इस सूचकांक में पांच महाद्वीपों के 60 शहर शामिल हैं।इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने बृहस्पतिवार को बताया कि दुनिया के 10 सबसे सुरक्षित शहरों में छह शहर एशिया-प्रशांत क्षेत्र (एपैक) के हैं, जिनमें टोक्यो शीर्ष पर है। वर्ष 2019 के सुरक्षित शहरों के सूचकांक (एससीआइ) में टोक्यो के साथ ही एपैक शहरों का प्रभुत्व है।