Bareilly-एरिया को लेकर किन्नरों में मारपीट 2 घायल , एक की हालत गम्भीर
बरेली एरिया मैं बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुटों में हुआ बवाल जिसमें एक किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गया
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जबकि एक किन्नर को पुलिस ने हिरासत में लिया है बारादरी थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क का यह मामला है तो इसी बीच दूसरा ग्रुप कप्तान ऑफिस पहुंच गया यहां पर दूसरे गुट पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए शिकायत दर्ज कराई है थाना बारादरी जगतपुर के रहने वाली अन्ने उर्फ अनिया गुरु नवाब साथ मे आरती ग्रीन पार्क में बधाई मांगने गई थी कि इसी दौरान वहां पर पहले से ही मौजूद सनम , अरशद , अनुपसा अपने अन्य 5 साथियों के साथ खड़े थे अन्ने और आरती ग्रीन पार्क पहुचे विरोध किया तो दोनों ही गुटों में गाली गलौज के बाद जमकर हाथापाई शरू हुई तभी सनम अरसद अनुपसा 5 अज्ञात लोगों ने डंडे बांका से हमला कर दिया किन्नर अन्ने उर्फ अनिया और आरती गम्भीर रूप से घायल हो गए अन्ने किन्नर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है । बरेली में एरिया को लेकर इससे पहले भी बवाल होता रहा है तो पुलिस पर भी सवाल खड़े होते रहे
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !