3 किलो चरस के साथ 2 गिरफ्तार
आज दिनांक को श्रीमान पुलिस अधीक्षक चम्पावत श्री लोकेश्वर सिंह महोदय के आदेशानुसार जनपद में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे
अभियान के मद्देनजर मादक पदार्थो के तस्करों के विरूद्ध प्रबल सूचना संकलन कर एस.ओ.जी एवं थाना पाटी पुलिस द्घारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए चैकिग के दौरान वालिक बैरियर पाटी क्षेत्र चम्पावत पर 2 अभि०गण क्रमश:
1- चन्दन सिंह पुत्र पान सिह निवासी ग्राम खाकर थाना लमगङा जनपद अल्मोङा से 2 किलो 750 ग्राम चरस
2- मनोज सिंह बिष्ट उर्फ गुड्डु पुत्र उमेश सिंह निवासी मनागैर थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल उम्र 30 वर्ष सें 1 किलो 500 ग्राम चरस मय मोटर साइकल नं० UA 04 C 4534अवैध चरस की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगणों के विरूद्ध एन०डी०पी०एस० एक्ट की धारा /32/60 के तहत थाना पाटी में मुकदमा दर्ज कर विस्तृत पुछताछ जारी है,नियामानुसार माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा !
पुलिस टीम:-
1- श्री ध्यान सिंह CO चम्पावत महोदय
2- श्री योगेश दत्त SO (पाटी )
3-श्री विरेन्द्र रमोला (SOG प्रभारी )
4-SI श्री नन्दन सिंह राठौर ( ps पाटी )
5- का.मतलूब खान (SOG)
6- का. मनोज बैरी (SOG)
7- का. धर्मवीर सिंह (SOG)
8-का.दीपक प्रसाद (SOG)
9- का. सद्दाम हुसैन ( S.cell)
10- का.उत्तम राणा ( ps पाटी )
11- का.ईश्वरी जोशी (ps पाटी )
रिपोर्ट : सितारगंज से बिटटु अंसारी की रिपोर्ट