आखिर किसने “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया”को दिया झटका
क्रिकेट की दुनिया में जहां हमेशा ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते थे। तो वहीं अब पिछले कुछ दिनों से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया यानि (Cricket Australia) अपनी टीम के कप्तान की गुनाह की वजह से चर्चा में बनी हुई है । बॉल टैम्परिंग मामले के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को एक ओर बुरी खबर का सामना करना पड़ेगा। जी हां, बॉल टैम्परिंग मामले के सामने आने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े स्पॉन्सर्स ने अपनी 130 करोड़ की डील को खत्म कर दिया है । ये डील उन्होंने एशेज सीरिज के पहले कैंसिल कर के क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को काफी तगड़ा झटका दिया है ।
दरअसल खेल का सामान बनाने वाली कंपनी ASICs ने भी डेविड वार्नर और कैमरन बेनक्रॉफ्ट के साथ नाता तोड़ दिया है। ‘फंड मैनेजर’ मेगेलान ने गेंद से छेड़छाड़ के प्रकरण को बेहद झकझोरने वाला बताया है । इसके अलावा ASICs ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट की वर्किंग कमेटी के साथ अपना अनुबंध तोड़ दिया।
ये दोनों सलामी बल्लेबाज इस धोखाधड़ी प्रकरण का केंद्र थे। मेगेलान ने अगस्त 2017 में ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टेस्ट श्रृंखलाओं के टाइटिल अधिकार दो करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में तीन साल के लिए हासिल किए थे। इसकी शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला के साथ हुई थी।
मेगेलान के प्रमुख हामिश डगलस ने बयान में कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टेस्ट क्रिकेट टीम के नेतृत्व ने षड्यंत्र रचा और दक्षिण अफ्रीका में तीसरे टेस्ट के दौरान अनुचित फायदा लेने के स्पष्ट इरादे के साथ नियम तोड़े।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से हाल की ये घटनाएं हमारे मूल्यों के खिलाफ है और ऐसे में हमारे पास क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ मौजूदा साझेदारी तोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।’’ डगलस ने कहा, ‘‘हमें हाल में मेगेलान एशेज श्रृंखला के प्रायोजन की खुशी है और हमें दुख है कि हमें इन हालात में अपनी साझेदारी खत्म करनी पड़ रही है।’’