जंगली जानवर के हमले से 16 भेड़ो की मौत ,कई घायल मचा हड़कंप।
बरेली- मीरगंज के ग्राम चुरई दलपतपुर मे देर रात जगंली जानवरों का आतंक पशुशाला में देखने को मिला , जगंली जानवरों ने 2 दर्जन से अधिक भेड़ों पर देर रात कर दिया जिसमे एक दर्जन भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गयी
आधा दर्जन से अधिक भेडें गंभीर रूप से घायल हो गयी सुबह जैसे ही ग्रामीणों को भेड़ो की मौत के बारे में बता चला तो वहाँ लोगो की भीड़ जमा हो गयी , पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे । गांव के रहने वाले वेद प्रकाश ने बताया कि उनके पास 100 के आसपास भेड़ें थी कल रात वो 10 बजे घर सोने गया तो सबकुछ ठीक था पर रात को किसी जंगली जानवर ने उनके भेड़ो पर हमला कर दिया ,उन्होंने बताया कि 16 भेड़ो की मौत हो गयी है ,दर्जनों घायल है । गांव के ही रहने बाले सुधीर गंगवार ने बताया कि गांव के ही रहने वाले वेद प्रकाश के बाड़े में 100 के करीब भेड़ें रहती है कल रात कोई बड़ा जानवर ने बाड़े पर हमला कर दिया जिसके 16 भेड़ो की मौत हो गयी जबकि 15 गंभीर रूप से घायल हो गयी है उंन्होने बताया कि एक साल पहले भी उनके गांव में ऐसी ही घटना घट चुकी है पर वो गांव के बाहर जंगल में घटना घटित हुई थी परंतु आज की घटना घनी आबादी के बीच हुई है । गांव के प्रधान शकील अंसारी ने बताया कि जंगली जानवर ने वेद प्रकाश के बाड़े में देर रात हमला कर दिया जिसमें 16 भेड़ो की मौत हो गयी और दर्जनो भेड़ो की हालत गंभीर बनी हुई है उंन्होने बताया कि वेद प्रकाश के बाड़े में करीब 100 भेड़ें रहती है ।
मीरगंज(बरेली) से राजेश शर्मा की रिपोर्ट !