1500 लीटर देशी-विदेशी शराब को पुलिस लाइन में किया गया विनष्टीकरण
जमुई:-जिले के मलयपुर स्थित पुलिस लाईन में गुरुवार को पांच थाना द्वारा जब्त लगभग 1500 लीटर देसी व विदेशी शराब नष्ट किया गया।
जिसमें 1100 लीटर देशी तथा लगभग 400 लीटर विदेशी शराब नष्ट किया गया।विनष्टीकरण का कार्य जमुई सीओ सह मजिस्ट्रेट दीपक कुमार व डीएसपी मुख्यालय लालबाबू यादव की उपस्थिति में किया गया।
मौके पर डीएसपी ने कहा कि जिले के 9 थानों द्वारा जब्त शराब का विनष्टीकरण कार्य होना था। लेकिन किसी कारण वश सिकंदरा,चकाई, चन्द्रमंडी व झाझा थानाध्यक्ष नहीं पहुंच पाए। जबकि खैरा थाना का भी जब्त किया हुआ शराब में आधा ही नष्ट किया गया है। इसलिए मात्र पांच थाना द्वारा जब्त लगभग 1500 लीटर शराब नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बचे थाना का शराब नष्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस शराब बंदी को लेकर सख्त है। किसी भी स्थिति में शराब कारोबारियों को पनपने नहीं दिया जाएगा।और आगे यह भी बताया कि पर्व को लेकर पुलिस मुस्तैद है। साथ ही उन्होंने आम लोगों से भी शराब कारोबारी की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना देने की बात कही। मौके पर संबंधित थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे।