ट्रांजेक्शन पर पेनल्टी से है बचना, तो ATM से नहीं POS मशीन से निकालें कैश
देश के 11 राज्यों में कैश की किल्लत के बीच SBI ने अपने ग्राहकों को राहत देने के लिए एक पहल की शुरूआत की है। जिसके मुताबिक बैंक ग्राहक ATM की जगह POS (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन से कैश निकाल सकते हैं । POS मशीन से रोजाना 1000 से 2000 रूपये ही निकाले जा सकते हैं। इसके अलावा POS मशीन से कैश निकालनेे पर ATM ट्रांजेक्शन की तरह लगने वाली पेनल्टी भी नहीं देनी होगी।
आपको बता दे कि SBI ने देशभर में कई सारे व्यापारिक संस्थानों को POS मशीनें दी हैं. जिससे लोगों की परेशानी को कम किया जा सके। बैंक ने एक बयान में कहा कि ‘ SBI की कुल 6.08 लाख POS मशीनें हैं, जिसमें से 4.78 लाख । POS मशीनों से SBI के ग्राहकों और उन बैंकों के ग्राहकों को नकदी निकालने की सुविधा दी गई है, जिन्होंने अपने ग्राहकों के लिए यह सुविधा शुरू कर रखी है’.
गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) ने POS मशीनों से कैश निकासी को लेकर दिशा-निर्देश दिया है. इसके मुताबिक टीयर 1 और टीयर 2 शहरों के ग्राहक प्रतिदिन प्रति कार्ड 1,000 रुपये तथा टीयर 3 से लेकर टीयर 6 शहरों में प्रति कार्ड प्रति दिन 2,000 रुपये निकाल सकते हैं.
कैश की किल्लत से जूझ रहे हैं लोग
इन दिनों देश के तमाम इलाकों में लोग कैश की किल्लत से जूझ रहे हैं. कैश की किल्लत के बीच पिछले दिनों वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि ‘प्रचलन में जरूरत से ज्यादा नकदी है’ और सरकार ने नकदी की कमी के लिए कुछ क्षेत्रों में ‘असामान्य मांग’ को जिम्मेदार ठहराया था. इसके अलावा केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि उसने 500 रुपये के नोट की छपाई पांच गुना बढ़ाने का फैसला किया है.