बरेली में तीन यात्री समेत 14 लोगों में संक्रमण की पुष्टि
बरेली में तीन यात्री समेत 14 लोगों में संक्रमण की पुष्टि
बरेली। जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट में 14 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें कॉरपोरेट लैब से सात और आईवीआरआई से सात हुई जांच में संक्रमित मिले हैं। सभी संक्रमितों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है।
एक लैब टेक्नीशियन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद मंगलवार को तीन सौ बेड अस्पताल में सैंपल नहीं लिए गए। लैब टेक्नीशियन के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटीन करने के बाद अस्पताल की पूरी बिल्डिंग को सैनिटाइज कराया गया और दूरदराज से आए मरीजों को भी लौटा दिया गया। मंगलवार को जिला अस्पताल में सैंपल लिए गए।
मंडल में मंगलवार को 11 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुइ। शाहजहांपुर में पांच और बदायूं में तीन पॉजिटिव मिले हैं। पीलीभीत में एक स्वास्थ्य कर्मी, विदेश से लौटे मेडिकल छात्र और एक प्रवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लखीमपुर खीरी जिले में भी एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है।