13105 अप सियालदा-बलिया एक्सप्रेस से झाझा जीआरपी ने भारी मात्रा में शराब किया बरामद
~ट्रेन में लवारिस अवस्था में मिला 2468 पाऊच देशी मशालेदार शराब
~सर्च अभियान के दौरान झाझा जीआरपी को मिली फिर बड़ी कामयाबी
जमुई:-झाझा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान लगातार झाझा रेल पुलिस को अवैध शराब जब्त करने व तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिल रही है।झाझा जीआरपी द्वारा चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान झाझा रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नम्बर 03 पर खड़ी 13105 अप सियालदा-बलिया एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल बोगी से 2468 पाऊच देशी मशालेदार शराब बरामद किया गया।लेकिन शराब तस्कर पुलिस की गिरफ्त से दूर रहे।
वहीं इस सम्बंध में झाझा रेल इंटेलिजेंस ऑफिसर पवन कुमार तिवारी ने बताया कि झाझा रेल स0अ0नि0 राजेश कुमार के नेतृत्व में रेल सिपाही के सहयोग से ट्रेनों में सर्च अभियान चलाया जा रहा था।जिस दौरान 03 नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी 13105 अप सियालदा-बलिया एक्सप्रेस ट्रेन के साधारण बोगी से लवारिस अवस्था मे प्लास्टिक बोर में रखा 2468 पाऊच देशी-मशालेदार शराब बरामद किया गया।जबकि शराब तस्कर यात्रियों के बीच छुपकर फरार हो गया।आगे उन्होंने बताया कि जीआरपी द्वारा झाझा रेल थाना में अज्ञात तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।