13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ समाजवादी पार्टी उतरी सड़कों पर !
13 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली के ख़िलाफ़ समाजवादी पार्टी से हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा तक समाजवादी शिक्षक सभा के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने प्रदर्शन किया ! वहीं सरकार पर पिछड़ों और दलितों का आरक्षण समाप्त करने की साजिश बताया !
वही समाजवादी शिक्षक सभा उत्तर प्रदेश के साथ किया माल सिंह यादव ने कहा थी 200 परसेंट रोस्टर प्रणाली के बदले 13 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली ये एक सरकार की साजिशें साथ ही इसमें विभागों को इकाई मान लिया गया है.. वहीं माँग करते हुए कहा कि उच्च शिक्षण संस्थाओं में नियुक्तियों के आधार 200 प्वाइंट रोस्टर के तहत दिया जाए.. नियुक्तियं संस्था को इकाई मानकर दिया जाए ना की विभागावार.. शैक्षणिक व ग़ैर शैक्षणिक पदों में पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति के बैकलॉग उत्पाद तुरंत भरे जाएं.. शैक्षणिक संस्थाओं में जातीय भेदभाव ख़त्म हो सबको समान अवसर और सम्मान दिया जाए.. साथ ही बताया अपनी माँगो को लेकर DM और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे उसके बाद भी अगर माँग पूरी नहीं होती है तो ये आंदोलन पूरे देश में चलाया जाएगा..