12वां उर्से तहसीनी 24 मार्च से , जुलूसे परचम 23 और 24 को !
नबीरा – ए – आला हजरत व उस्तादे जमन सदरुल उलमा मजहरे मुफ्ती – ए – आजम हिंद हजरत अल्लामा मुफ्ती तहसीन रजा खां साहब रहमतुल्ला अलैह का 12वां उर्स कादरी नूरी लहसीनी 24 , 25 व 26 मार्च 2019 को खानकाहे रजविया नूरिया तहसीनिया और शाहदाना रेलवे ग्राउंड पर होगा । उर्से तहसीनी की सभी तकरीबात ( कार्यक्रम ) साहिबे सज्जादा हजरत मौलाना हस्सान रजा खां नूरी की निगरानी और सरपरस्ती में होंगे ।
उर्से तहसीनी के आगाज से एक दिन पहले 23 मार्च को शाम 6 बजे शाहजहांपुर रोड धोनियों वाली पुलिया से तहसीनी परचम कमेटी की जानिब से जुलूसे परचमे तहसीनी रवाना होगा जिसकी कयादत जानशीन – ए – तहसीन – ए – मिल्लत सूफी रिजवान रजा खां नूरी करेंगे । जुलूस अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ दरगाह लहसीनी पहुंचेगा जहां खानकाहे तहसीनिया के मोहतमिम इंजीनियर सुहेब रजा खां जुलूस तहसीनी परचम का इस्तकबाल करेंगे और साहिबे सज्जादा परचमकुशाई फरमाएंगे । इसी दौरान दरगाह शरीफ पर चादरपोशी और गुलपोशी के साथ – साथ गुलाब व संदल भी पेश किया जाएगा । उर्से तहसीनी के पहले दिन 24 मार्च को बाद नमाजे फज्र कुरानख्वानी , नातो – मनकबत , बाद नमाजे मगरिब हल्का – ए – जिक्र और बाद नमाजे इशा ‘ शाने हसन ‘ जश्ने नातो – मनकबत व मुशायरे का प्रोग्राम होगा । मुशायरे का मिस्रा तरही ‘ मिल गया सबकुछ जो तैबा मिल गया ‘ तय किया गया है उर्से तहसीनी के तीसरे और आखिरी दिन 26 मार्च को सुबह 8 बजे से शाहदाना रेलवे ग्राउंड पर ‘ मसलके आला हजरत कॉन्फ्रेंस ‘ होगी जिसमें उल्मा इकराम को तकरीरें होंगी और नातो मनकबत का नजराना पेश किया जाएगा । दोपहर 12 . 30 बजे सदरुल उल्मा हजरत अल्लामा मुफ्ती तहसीन रजा खां साहब का कुल शरीफ होगा । इसके बाद सलातो – सलाम होगा और फिर साहिब सज्जादा दुआ फरमाएंगे !