मीडिया की पैनी नज़र में 123 बिथरीचैनपुर विधानसभा
बरेली जिला न्यायालय में विगत 24 वर्षों से वकालत कर रहे और समाज में हमेशा सक्रिय भूमिका में रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता व आर टी आई एक्टिविस्ट यशेन्द्र सिंह कांग्रेस पार्टी में युवक कांग्रेस व मुख्य पार्टी में अनेक पदों पर कार्य कर चुके हैं और उन्होंने क्षत्रिय समाज में देश प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के लिये 123 विथरीचैनपुर विधानसभा जनपद बरेली से कांग्रेस पार्टी का सक्रिय सदस्य होने के नाते प्रत्याशी बनाये जाने हेतू आवेदन किया है
जैसा कि सर्वविदित है कि 123 बिथरीचैनपुर विधानसभा क्षेत्र एक क्षत्रिय बाहुल्य विधानसभा है और उन्हें गुर्जर समाज का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त है साथ ही साथ उनकी कार्यशैली से बिथरीचैनपुर विधानसभा की अन्य बिरादरी के लोग भी उन्हें भरपूर सहयोग प्रदान करने को तत्पर हैं इस समीकरण के चलते उन्हें मुस्लिम समाज का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त रहने की आशा है ऐसे में उन्हें कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाये जाने से पार्टी को जनपद बरेली की अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी पूरा लाभ प्राप्त होगा यशेन्द्र सिंह एड ने वर्ष 2012 ,2017 में विधानसभा चुनाव में टिकिट के लिये आवेदन किया था तथा 2019 लोकसभा चुनाव में आंवला लोकसभा चुनाव में टिकिट के लिये आवेदन किया था और अब पुनः 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में आवेदन किया है उत्तर प्रदेश में राजनीतिक जमीन की तलाश में जुटी कांग्रेस के लिये टिकिट वितरण में जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखना होगा अगर कांग्रेस उत्तर प्रदेश में जातीय समीकरण बढ़िया बनाने में सफल हो जाती है तो इसमें कोई शक नही कि कांग्रेस अपनी खोई जमीन को वापस लेने में कामयाब हो जाये बैसे भी जब से यशेन्द्र सिंह एड ने कांग्रेस पार्टी से टिकिट के लिये आवेदन किया है बाकी पार्टियां भी अपने जातीय समीकरण पर विथरीचैनपुर विधानसभा पर विशेष ध्यान देने लगी हैं
ब्यूरो रिपोर्ट आल राइट्स न्यूज़ !