बरेली बैंक ऑफ बड़ौदा का 111वा स्थापना दिवस
बैंक ऑफ बड़ौदा भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है भारतीय स्टेट बैंक के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा बैंक है Bank of Baroda का वित्तीय वर्ष 2018 तक का कुल व्यवसाय लगभग 1023 लाख करोड रुपए है इसकी कुल 25 देशों में 106 विदेशी शाखाएं हैं हमारा बैंक बैंकिंग सेवाओं विभिन्न उत्पादों वित्तीय सेवाओं सहित कंपनियों फुटकर ग्राहकों कृषि को इत्यादि को बेहतर सेवा प्रदान करता है Bank of Baroda.