11 साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर ले गया, हिंदू संगठनों में रोष।
आंवला। थाना विशारत गंज की ग्राम पंचायत कंधरपुर की नाबालिग 11 साल की बच्ची को 31 मई सुबह 4:00 बजे बहला-फुसलाकर ले गया।
वह अपने साथ घर रखे ₹3000 भी ले गई है। नाबालिग बेटी के पिता ने बताया कि उसके घर जाकर इस बाबत शिकायत की गई तो आरोपी ने कहा कल तक तुम्हारी बेटी आ जाएगी ।
1 जून को पीड़ित पुनः आरोपी के घर अपनी पत्नी व सगे भाई के साथ गया तो तो आरोपी के परिवारी जन पत्नी व बेटी ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए काफी बेइज्जत किया व दोनों के निकाह कराने की बात कही।
यदि तुम नहीं मानोगे तो तुम्हारी बेटी और तुम्हें जान से मार देंगे। हमारा राजनीतिक रसूख भी है। पीड़ित ने थाना बिशारतगंज इंस्पेक्टर से गुहार लगाई है मेरी बेटी व मेरे परिवार को आरोपी से जान का खतरा है अतः आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करे।
उधर हिंदू जागरण मंच के जिला मंत्री बरेली जयदीप पाराशरी ने घटना पर रोष प्रकट करते हुए प्रभारी थाना अध्यक्ष विशारतगंज से आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की बात कही है।
उधर प्रभारी थानाध्यक्ष बिशारतगंज रामस्वरूप ने बताया पुलिस टीम गठित कर दी गई है लगातार दबिश दी जा रही है शीघ्र ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
आंवला (बरेली) से राग़िब ख़ान/गौरव खंडूजा की रिपोर्ट !