11 महीने की बच्ची का टूटा पैर, खेलने वाली गुड़िया की मदद से LNJP ke Doctor ne kiya किया उसका इलाज
11 महीने की बच्ची का टूटा पैर, खेलने वाली गुड़िया की मदद से किया उसका इलाज
सोशल मीडिया में एक तसवीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें एक बच्ची अस्पताल के बेड पर पड़ी है और उसके दोनों पैर टूटे हैं, इलाज के लिए उसके दोनों पैरों को ऊपर की ओर बांधकर रखा गया है. इस तसवीर में जो बात ध्यान देने वाली है कि बच्ची के सा-साथ एक गुड़िया भी बिलकुल वैसे ही लिटाई गयी है जैसी बच्ची लेटी है और उसके दोनों पैर भी ऊपर की ओर बांधकर रखे गये हैं.
इस तसवीर की सच्चाई बयां करते हुए दिल्ली के लोकनायक अस्पताल के अॅार्थोपेडिक डिपार्टमेंट के डॉक्टर अजय गुप्ता ने बताया कि यह 11 महीने की बच्ची है, जिसका दोनों पैर टूट गया है, लेकिन वह इलाज नहीं करने दे रही थी और हमें काफी परेशानी हो रही थी, तब बच्ची की मां ने हमें पहले उसकी गुड़िया का इलाज करने का आइडिया दिया और इस आइडिया ने काम किया. हमने उसकी गुड़िया का भी उसी तरह इलाज किया जैसे बच्ची का. यह विचार काम किया और बच्ची इलाज के लिए मान गयी और अब वह सहज है. दरअसल बच्ची का उस गुड़िया से गहरा लगाव है, जिसके कारण बच्ची उसके साथ बिलकुल कंफर्टेबल है.