शाहदरा जिला के गाँधी नगर इलाके में गारमेंट शोरूम से हुई 11 लाख की चोरी
शाहदरा जिला के गाँधी नगर इलाके में गारमेंट शोरूम से हुई 11 लाख की चोरी का पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है।
पुलिस ने चोरी के आरोप में शोरूम में पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है इसके पास से चुराया गया करीब 6 लाख 75 हज़ार बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर बाकि रकम की बरामदी की कोशिश में जुटी है।
शोरूम मालिक करण ने बताया की 11 नवंबर की रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर वेंटिलेशन का जाली काट कर उसके पूर्व कर्मचारी ने 11 लाख रुपया चुरा लिया था। मामले का पता तब चला जब 12 तारीख की सुबह शोरूम खोला तो गल्ले में रखा पैसा गायब था। शोरूम में ताला लगा होने के बावजूद पैसे गायब होने पर हैरानी हुई। शोरूम में लगा सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो पता चला की शोरूम के पिछले हिस्से में बने बाथरूम के वेंटिलेशन में लगा शीशा तोड़कर कर चादर ओढे हुए एक चोर शोरूम में दाखिल होता है और सीसीटीवी कैमरे को बंद करने के बाद गल्ले में रखा पैसा निकलता कर सीसीटीवी कैमरा चालू कर वेंटिलेशन से ही फरार हो जाता है।
करण ने बताया की मामले की शिकायत के बाद जब गाँधी नगर थाना पुलिस ने जाँच शुरू की इलाके के सीसीटीवी को खंगाला तो पता चला की चोरी की वारदात पूर्व कर्मचारी पुरण गिरी ने अंजाम दिया है। पूरण करीब 12 साल से उसके यहाँ नौकरी कर रह था। शोरूम के अलावा घर का भी काम किया करता था लेकिन कुछ महीनों से उसे चोरी की आदत हो गयी थी शक होने पर उसे काम से निकाल दिया था।
इस जानकारी के बाद पुलिस ने पूरन की गिरफ़्तारी के लिए जाल बिछाया और उसे धरदबोचा। उसके पास से करीब 6 लाख 75 हज़ार बरामद हुआ है। पूछताछ से साफ हुआ है की नौकरी से निकाले जाने की वजह से पूरन ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पूरन ने पुलिस को कहा की अगर उसे पैसे नहीं मिलते तो वह शोरूम में आग लगा देता।