11 हजार की लाइन की चपेट में आने से संविदा कर्मचारी झुलसा और पोल से गिरा !

गांव टिकरी निवासी देवेंद्र पाल थाना आवला में शिवलिया गांव के पास सुबह 8 बजे ट्यूवेल नंबर 168 पर काम करने को ट्रांसफार्मर पर चढ़ा ! सिडॉन लेने के बाद भी करंट आ गया !देवेंद्र पाल झुलस गया और पोल से गिर गया !

घायल देवेंद्र पाल ने बताया आवला में गजनु के ट्यूवेल की सप्लाई खराब हो गई थी ! कामलेंट को ठीक करने A 32KV पर काम कर रहा था ! ट्यूवेल नम्बर 168 पर देवेन्द्र पाल ने खुद सिडॉन लिया था ! जब काम करने खम्बे पर चढ़ा और करंट लग गया ! देवेंद्र पाल 40 प्रतिशत जल गया ! साथ मे थे कर्मचारियो ने देवेंद्र पाल को आवला अस्पताल में भर्ती कराया ! आवला अस्पताल से बरेली ज़िला अस्पताल को रेफर कर दिया ! डॉक्टर का कहना है  मरीज की हालत गम्भीर है ! उसे बर्न बार्ड में भर्ती कर दिया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: