11 फरवरी को मनाया जायेगा ‘यूनानी डे’ !
11 फरवरी को हकीम अजमल खा के जन्म दिवसं पर मनाया जाएगा *यूनानी डे*
बरेली के क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी dr वकील अहमद ने बताया 11 फरवरी को राष्टीय यूनानी मेडिकल कॉलेज की प्रस्तावित ज़मीन हजियापुर में यूनानी डे मनाया जाएगा ! इस मौके पर एक शिविर लगाया जाएगा जिसमे क्षेत्र की जनता का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और निशुल्क दवाईया वितरित की जायेंगी !