100वे उर्से आला हज़रत के मौके पर मिलेंगे भारत के आज़मीनों को फ़्री हज फ़ॉर्म !
बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खाँ वारसी ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इण्डिया ने 2019 यानी 1440 हिजरी के लिये एक्शन प्लान जारी कर दिया हैं !
ये पहला मौका हैं कि हज होने के कुछ माह बाद ही हज यात्रा की तैयारी शुरू हो रही हैं। एक्शन प्लान के मुताबिक 18 अक्टूबर से 17 नवम्बर 2018 से हज फॉर्म ऑनलाइन व ऑफलाइन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी ! दिसम्बर के आखिरी सप्ताह में कुरांदाज़ी की रस्म अदायगी होगी ! खादिमुल हुज्जाज के लिये हज सेवक के फॉर्म दिसम्बर 2018 से भरे जाएंगे और खादिमुल हुज्जाज की ट्रेनिंग जनवरी 2019 में होगी ! हज यात्रा की पहली किश्त जनवरी के पहले सप्ताह जमा होना शुरू होगी ! मेडिकल सर्टिफिकेट और पे इन स्लिप 15 जनवरी से 31 जनवरी 2019 तक जमा होगी ! महिला हज यात्रियों के लिये कोटे के फॉर्म 31 मार्च 2019 में भरे जाएंगे ! हज यात्रा की दूसरी किश्त 15 अप्रैल 2019 तक जमा होगी ! 1जुलाई 2019 से हज की फ्लाइट मदीने शरीफ़ जाना शुरू होगी ! 9 जिल्हज्जा 1440 का हज 10 अगस्त 2019 को हज का फ़र्ज़ अदा होगा। बरेली हज सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री हाजी अताउर्रहमान ने कहा कि बरेली हज सेवा समिति ने एक्शन प्लान जारी होते ही बरेली में आज़मीने हज की सेवा के लिये तैयारियां शुरू कर दी हैं ! 2019 की हज यात्रा में जाने वाले आज़मीने हज को फ्री फॉर्म भरवाये जाएंगे,और समय समय पर मुक़म्मल जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी ! इस बार एक साथ पाँच हज यात्री फॉर्म भर सकेंगे ! पिछली बार चार लोगों का ग्रुप बनता था ! ग्रीन कैटेगरी का नाम भी बदल दिया गया हैं ! यह कैटेगरी अब नो ट्रान्सपोर्ट एंड कुकिंग ज़ोन एनटीसीजेड से ग्रीन कैटेगरी को जाना जाएगा ! 2019 में हज कोटा भी बढ़ाया गया हैं ! इसबार भारत से 1 लाख 80 हज़ार हाजियो का कोटा किया जा रहा हैं ! पिछली साल 1,75,025 हज कोटा रहा था। हज सेवा के महासचिव हाजी ई अनीस अहमद खाँ ने कहा कि बरेली हज सेवा समिति ने हज यात्रियों की सहूलियत के लिये हेल्पलाइन नम्बर 8476910786 नजमुल एसआई खान और 7055921786 मोहसिन इरशाद से 2019 के हजयात्री सम्पर्क कर सकते हैं। आवास विकास कालोनी स्थित कैम्प कार्यालय पर बैठक में हाजी यासीन क़ुरैशी, मोहसिन इरशाद,नजमुल एसआई खान,हाजी साकिब रज़ा खाँ, हाजी अब्दुल लतीफ कुरैशी, हाजी ताहिर,निहाल खान,तस्लीम अंसारी,आरिफ अंसारी,इरशाद अन्सारी,लईक उस्मानी,नईम खान,दानिश खान आदि मौजूद रहे।